प्रयागराज। यूपी बोर्ड के सचिव कोविड-19 के चलते नौवीं से बारहवीं के कम किए गए 30 फ़ीसदी पाठ्यक्रम की जानकारी छात्रों तक पहुंचाने का निर्देश सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को दिया है। बोर्ड सचिव ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजे गए पत्र में कहा है कि कम किया गया कोर्स वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रधानाचार्य के माध्यम से कम किए गए पाठ्यक्रम से जुडी पोस्टर स्कूल में लगवा दें। छात्र हित में इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए बोर्ड सचिव दिव्य कांत शुक्ला की ओर से जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि परीक्षा 70 फेस दी कोर्स के आधार पर होगी।
185
previous post