प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद का निरीक्षण करने पहुंची प्रदेश के महानिदेशक स्कूली शिक्षा में परिषद कार्यालय में सचिव के हजारों मामले लंबित होने पर नाराजगी जताई। महानिदेशक विजय किरण आनंद ने परिषद में इस समस्या के निवारण के लीगल सेल के गठन के साथ नोडल अधिकारी नियुक्त करने की बात कही, उन्होंने कहा कि सुनवाई नहीं होने से शिक्षक परेशान हैं। जबकि गाजियाबाद गोरखपुर ललितपुर लखीमपुर खीरी तक के शिक्षक अपनी शिकायत लेकर पहुंचते हैं। सुनवाई नहीं होने से या निराश होकर लौट जाते हैं।
महानिदेशक ने कहा कि लीगल सेल में एक नोडल अधिकारी नियुक्त होगा। इसका सहयोग करने के लिए दो अन्य अधिकारियों को यहां से छोड़ा जाएगा। उन्होंने समीक्षा के दौरान यह भी कहा है कि बेसिक शिक्षा विभाग का सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय का महत्वपूर्ण अंग है। यहां किसी प्रकार की हीलाहवाली स्वीकार नहीं है।
एडी बेसिक के कार्यालय का भी किया निरीक्षण
महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद ने शिक्षा निदेशालय परिषद स्थित अपर निदेशक बेसिक के कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा एडी बेसिक सरिता तिवारी को निर्देश दिया है कि वह प्राथमिक की तरह उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए मानव संपदा पोर्टल क्यों उपयोग की बात कही। उन्होंने निदेशालय की ओर से तैयार पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन देखने के बाद विभाग की कार्यप्रणाली से संतुष्टि जताई।