प्रयागराज: शिक्षा निदेशालय पर 17 जनवरी 2020 को धरना देकर एडेड माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए 27 जनवरी 2020 को ऑनलाइन ट्रांसफर का शासनादेश निर्गत किया गया एनपीएस में आच्छादित शिक्षकों के 10 वर्षों के अवशेष नियोक्ता अंशदान और ब्याज के लिए 520 करोड रुपए की धनराशि शासन से अमुक्त कराया गया। किंतु शिक्षा निदेशालय व जिला विद्यालय निरीक्षकों की लापरवाही से उनका क्रियान्वयन नहीं हो सका है
ये बातें प्रदेश अध्यक्ष जगदीश पांडे ठाकुर ने पांच सूत्री मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षा निदेशालय प्रयागराज पर धरना के दौरान कही।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ उमेश त्यागी ने कहा कि विनियमित तदर्थ शिक्षकों को तदर्थ सेवा जोड़कर चयन वेतनमान, प्रोन्नति वेतनमान पेंशन का निर्धारण किया जाए। प्रांतीय मंत्री सुशील चौधरी ने कहा है कि चयन बोर्ड से चयनित नवनियुक्त शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण किए हां मां होने जा रहा है और वह सत्यापन के नाम पर वेतन से वंचित है। प्रांतीय मंत्री जगतारन शरण में कहा कि शिक्षा निदेशालय व अवशेष भुगतान में जबरदस्त भ्रष्टाचार है।
संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष जय प्रकाश नायक ने किया। उपाध्यक्ष जय प्रकाश नायक ने धरना स्थल पर आकर अपना पर शिक्षा निदेशक माध्यमिक ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्राप्त किया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष की सभी मांगों पर लिखित आश्वासन दिया कि समस्याओं के निस्तारण के लिए निदेशालय स्तर पर प्रयास किया जा रहा है,।