लखनऊ: सिंचाई विभाग में सींचपाल की भर्ती के के लिए घुड़सवारी अनिवार नहीं रहेगी। इसके लिए 67 साल पुरानी भर्ती नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव भेज दिया गया है। साथ ही शैक्षणिक योग्यता भी हाई स्कूल के स्थान पर इंटरमीडिएट की जा रही है। वर्तमान में सींचपाल और सींच पर्यवेक्षक के आधे से ज्यादा पद खाली हैं।
अभी तक लागू नहीं सकती अपन की भर्ती हिमालय के अनुसार सींचपाल की पद पर भर्ती के लिए घुड़सवारी के साथ ही साइकिल की सवारी आना जरूरी था,बदले जमाने में इसकी आवश्यकता नहीं रह गई है। नहरों के किनारे कच्ची पक्की पटेरिया हैं। जहां आसानी से बाइक से पूछा जा सकता है इसलिए इन अर्हता ओ को हटाने का निर्णय लिया गया है।
सिंचाई मुख्यालय की ओर से शासन को भेजे गए प्रस्ताव के मुताबिक, सींचपाल के लिए इंटरमीडिएट, सींच पर्यवेक्षक के लिए भी इंटरमीडिएट और जिलेदार के पद के लिए स्नातक या समकक्ष होना अनिवार्य होगा । सींचपाल या सींच पर्यवेक्षक के लिए 18 से 40 साल के लोग आवेदन कर सकेंगे। जबकि जिलेदार के बीच 21 से 40 के बीच उम्र रखी गई है ।
जिलेदार की 25% पद सीधी भर्ती से शेष पद सींच पर्यवेक्षक के प्रमोशन से भरे जाएंगे। वही सींच पर्यवेक्षक जिलेदार हो सकेंगे जिन्होंने अपने पद पर कम से कम 7 वर्ष का काम किया हो इसी तरह से सींच परीक्षक के 25% पद सीधी भर्ती से और शेष विभागीय प्रमोशन से भरे जाएंगे। इसमें भी सींच पाल की पद पर 7 वर्ष का अनुभव अनिवार्य किया गया है।