प्रयागराज: बेसिक शिक्षा परिषद ने प्राथमिक उच्च प्राथमिक व मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों के लिए इस साल की अवकाश तालिका बुधवार को जारी हो गई। परिषद ने बहादुर शहीद दिवस का अवकाश घोषित किया है। इस साल 2021 के दौरान स्कूलों में 30 दिन छुट्टी रहेगी। जबकि 5 दिन विशेष दिवस पर स्कूल खुलेंगे सिर्फ पढ़ाई नहीं होगी।
1 अप्रैल से 30 सितंबर तक पढ़ाई में 1 घंटे की बढ़ोतरी हुई है। पहले स्कूल 8 से 1:00 बजे तक चलते थे। अब 8:00 से 2:00 तक स्कूल खुले रहेंगे। वही ग्रीष्मावकाश में कटौती हुई है। जबकि शीतकालीन अवकाश शुरू किया गया है। दीपावली पर स्कूलों में 4 दिन का अवकाश रहेगा।
परिषद ने सचिव प्रताप सिंह बघेल से सभी बीएसए को या निर्देश दिया है कि अवकाश तालिका के अलावा कोई अवकाश किसी भी स्तर पर नहीं दिया जाएगा। इस बार नया साल शुरू होने के बाद अवकाश तालिका जारी हुई है। कैलेंडर में पहला अवकाश 14 जनवरी से मकर संक्रांति का है। स्थानीय स्तर पर जिलाधिकारी अवकाश दे सकते हैं। मुस्लिम त्यौहार चंद्र दर्शन के अनुसार बदल सकते हैं। हरितालिका तीज, करवा चौथ, संकट चतुर्दशी, हलषष्ठी व अहोई अष्टमी में केवल शिक्षिकाओं को ही अवकाश दिया जाएगा।
रविवार को पढ़ रहे हैं यह त्यौहार
परिषद की ओर से घोषित अवकाश रविवार को ही पढ़ रहे हैं इसमें पहला अवकाश होलिका दहन का है दूसरा स्थान तक महावीर जयंती तीसरा स्वतंत्रता दिवस चौथा रक्षाबंधन का पांचवा सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती का है। वही गणतंत्र दिवस संत रविदास जयंती व डॉ भीमराव अंबेडकर जन्म दिवस, स्वतंत्रता दिवस और महात्मा गांधी जयंती प्रशिक्षण कहां स्थगित रहेगा। हिंदी सुपर शिक्षक व छात्र स्कूल में भर्ती होकर सांस्कृतिक कार्यक्रम व गोष्ट में उपस्थित रहेंगे।
ग्रीष्मा शीतकालीन अवकाश स्कूलों में 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्म अवकाश रहेगा,वही 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। पाली सिर्फ 21 मई से 30 जून तक ग्रीष्मावकाश होता रहा है
बदला समय
1 अप्रैल से 30 सितंबर तक स्कूल सुबह 8:00 से 2:00 बजे तक खुलेंगे। पहले स्कूल सिर्फ 1:00 बजे तक खुले रहते हैं। वही 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक पूर्व की तरह सुबह 9:00 से अपराह्न 3:00 बजे तक स्कूल खुलेंगे।