राज्य मुख्यालय: सरकारी प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों के पारस्परिक तबादले की सूची बुधवार को जारी हो सकती है। इसमें 1 वर्ष की सेवा अवधि वाली शिक्षिका ओवर 3 वर्ष की सेवा अवधि वाले शिक्षकों के भी तबादले हो सकेंगे।
बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव डॉ काजल ने महानिदेशक विजय किरण आनंद को पत्र लिखकर कहा है कि सेवा अवधि वाला नियम पारस्परिक तबादले में लागू नहीं होता। पारस्परिक तबादले के लिए लगभग 11000 शिक्षकों ने आवेदन किया है।
डॉक्टर काजल ने कहा है कि पारस्परिक तबादलों की प्रक्रिया अंतर्जनपदीय तबादले की सेवा अवधि वाले बिंदु से बाहर है।