प्रयागराज: शिक्षा निदेशक माध्यमिक में संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती को पत्र भेजकर टीजीटी 2016 एवं प्रवक्ता 2016 का गलत अधियाचन भेजने वाले जिला विद्यालय निरीक्षक एवं संबंधित कर्मचारियों के बारे में जानकारी मांगी है। जिला विद्यालय निरीक्षक भर्ती में किसान इंटर कॉलेज रसूलपुर तरेता बस्ती, हंसराज इंटर कॉलेज गणेशपुर बस्ती, जनता शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज ओड़वारा बस्ती में तदर्थ शिक्षकों की कार्यरत होने का कारण एवं चयन बोर्ड में से चयनित अभ्यर्थियों को पदभार ग्रहण नहीं कराए जाने की सूचना भेजी है। उप शिक्षा निदेशक शिव सेवक सिंह की ओर से भेजे पत्र में कहा गया है कि चयन बोर्ड से अभ्यर्थी के चुनाव के बाद किस प्रकार से तदर्थ को बनाए रखा गया है।
115