लखनऊ: प्रदेश में परिषदीय स्कूलों के बच्चों की दक्षता बढ़ाने के लिए 10 फरवरी से 100 दिन का प्रेरणा ज्ञानोत्सव अभियान चलेगा। इस दौरान e-pathshala के साथ ही गांव गांव शिक्षकों की चौपाल लगाई जाएगी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव रेणुका ने कुमार ने सोमवार को गाइडलाइन जारी की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शुरू हो रहे हैं इस ज्ञानोत्सव के लिए जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता और ब्लॉक स्तर पर उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स गठित की जाएगी। अभियान के दौरान जिला विकासखंड स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने एवं लक्ष्य को प्राप्त करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।
177