प्रयागराज: पीसीएस 2018 के तहत जीआईसी प्रधानाचार्य के पदों पर औपबंधिक रूप से चयनित अभ्यर्थियों को जल्द ही नियुक्ति मिलेगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 1 सप्ताह में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति की संस्तुति शासन को भेज देगा। प्रधानाचार्य के पद पर चयनित अभ्यर्थी इंटरव्यू के दौरान वांछित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके थे। सो उनके चयन को औपबंधिक मानते हुए आयोग ने संबंधित अभ्यर्थियों की फाइल रोक दी थी। बाद में अभ्यर्थियों ने आयोग में आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत किए। फाइल शासन को भेजे जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने बृहस्पतिवार को आयु में ज्ञापन सौंपा। आयोग के मीडिया प्रभारी पुष्कर श्रीवास्तव ने उन्हें आश्वस्त किया कि 1 सप्ताह में उनकी फाइल शासन को भेज दी जाएंगी।
184