प्रयागराज: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) मैं नकल कराने वाले गिरोह के सदस्य शिक्षक कमलेश और छात्र रोहित की तलाश में स्पेशल टास्क फोर्स की टीम इस जॉन पुरवा कौशांबी में जानकारी जुटा रही है। एसटीएफ का दावा है कि जल्द ही दोनों गिरफ्तार हो जा सकते हैं। तब साल भर गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों का पता चलेगा। अब तक की जांच में एसटीएफ को पता चला है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हालैंड हाल हॉस्टल में रहने वाला छात्र रोहित मूल रूप से जौनपुर का निवासी है। वह यहां रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है। अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि रोहित हॉस्टल कब अंत वासी है या अवैध रूप से रहता था।
241
previous post