लखनऊ: डीसी शिक्षा से निजी विद्यालयों को ऑनलाइन मान्यता मिलेगी। देसी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को बापू भवन स्थित अपने कार्यालय में ऑनलाइन विद्यालय मान्यता प्रणाली का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि निजी विद्यालयों की मान्यता की प्रकरण को जनहित गारंटी योजना के तहत सम्मिलित किया गया है। इसके तहत विद्यालय की मान्यता आवेदन मिलने की तिथि से 1 माह के भीतर निस्तारित किया जाना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि सबसे पहले निजी प्रबंधन को प्रेरणा पोर्टल पर मान्यता के लिए निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी आवेदन की ऑनलाइन जांच कर अपनी रिपोर्ट मान्यता समिति के समक्ष ऑनलाइन ही प्रस्तुत करेंगे। इस पर समिति भी ऑनलाइन निर्णय करेगी। इसके बाद विद्यालय मान्यता प्राप्त पत्र पोर्टल से ही ऑनलाइन उपलब्ध किया जाएगा। इस अवसर पर निदेशक बेसिक शिक्षा डॉ सर्विस विक्रम बहादुर सिंह एडी बेसिक शिक्षा सुधा सिंह और संयुक्त शिक्षा निदेशक गणेश कुमार मौजूद थे।