प्रयागराज: 30 अप्रैल तक पंचायत चुनाव कराने की हाई कोर्ट के आदेश के बाद अब तय हो गया है कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा चुनाव बाद ही होगी। सरकार की ओर से पंचायत चुनाव पर कोई निर्णय नहीं लेने के चलते यूपी बोर्ड परीक्षा की तिथि पर असमंजस बना हुआ है। कोविड-19 संक्रमण की चलती बोर्ड की ओर से पहली परीक्षा फरवरी-मार्च की बजाय आगे कराने का फैसला किया गया है। अब अप्रैल में पंचायत चुनाव की संभावना को देखते हुए हम बोर्ड परीक्षा सीबीएसई के ही साथ मई-जून में कराई जा सकती है। यूपी बोर्ड के अधिकारियों को हाईकोर्ट के आदेश के बाद सरकार के अगले फैसले का इंतजार है। सरकार के दिशा निर्देश के बाद ही यूपी बोर्ड की ओर से परीक्षा कार्यक्रम तैयार कर के शासन को मंजूरी के लिए भेजेगा। इन दिनों इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराई जा रही है।
172