गोंडा : अंतर्जनपदीय तबादले वाले शिक्षकों को कार्यमुक्त करने के नाम वसूली करने वाली वजीरगंज की खंड शिक्षा अधिकारी ममता सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में लेखाकार वह एक प्रधानाध्यापक के खिलाफ f.i.r. के आदेश भी दिए गए हैं।
शिक्षकों से धन उगाही किए जाने की एक सूची व्हाट्सएप पर वायरल हुई थी। जिसके बाद शासन ने पूरी रिपोर्ट तलब की थी। रिपोर्ट मिलने के चंद्र घंटों में ही अपर शिक्षा निदेशक सरिता तिवारी ने खंड शिक्षा अधिकारी के निलंबन के आदेश जारी कर दिए। सहायक शिक्षा निदेशक विनय मोहन ने बताया कि वजीरगंज में बीईओ की कार्यप्रणाली से विभाग की छवि धूमिल हुई।
शिक्षकों से उगाई के मामले में बीआरसी कैंपस के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिव शंकर सिंह और संविदा कर्मी लेखाकार विपिन कुमार भी भूमिका है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि तीनों के खिलाफ तुरंत एफ आई आर दर्ज कराएं।
डेढ़ हजार से 5000 तक मांगे
वजीरगंज ब्लॉक के शिक्षकों से कार्यमुक्त के नाम पर करीब 48000 के वसूली की सूची जारी हुई थी। सूची जारी करने वालों ने लेखक कार पर ही वसूली का आरोप लगाया था जिसमें 15 सो रुपए से ₹5000 तक वसूले ली जाने की सूची थी।