प्रयागराज: प्रदेश की सहायता प्राप्त जूनियर हाईसल के लिए 1894 पदों का विज्ञापन 25 फरवरी को घोषित नहीं होगा। लगातार दूसरी बार विज्ञापन घोषित करने की तिथि में बदलाव किया गया है। इससे पहले 18 फरवरी को 1894 शिक्षक पदों की भर्ती की घोषणा होने वाली थी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि हाईकोर्ट की ओर से 1 मार्च तक यथास्थिति बनाए रखने के आदेश के बाद 25 फरवरी को शिक्षक भर्ती के लिए पदों की घोषणा नहीं की जाएगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से एक मार्च के बाद विज्ञापन पर निर्णय की बात करने के बाद अब याद आए हो गया है कि शिक्षक भर्ती की तिथि सहित पूरे कार्यक्रम में बदलाव किया जाएगा।
155