प्रयागराज: शिक्षक भर्ती परीक्षा में मानक की अनदेखी का आरोप लगाते हुए प्रतियोगी छात्र जगन्नाथ शुक्ला ने मुख्यमंत्री समेत अधिकारियों को पत्र भेजा है। बताया कि एनसीटीई द्वारा स्नातक में 50 फेरे की वैधता को लेकर 21 नवंबर 2019 का संशोधित नोटिफिकेशन प्रभावी है। अभी तक इसी आधार पर पीएनपी शिक्षक पात्रता ले रहा है। लेकिन राज्य सरकार में जूनियर अध्यापक की योग्यता के संदर्भ में बेसिक शिक्षा नियमावली में संशोधन करके स्नातक में 50% अनिवार्य कर दिया है। हाल ही में राज्य सरकार ने इस भर्ती का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। विज्ञापन 18 फरवरी को जारी होने की उम्मीद है जिसको लेकर अभ्यर्थियों में भ्रम की स्थिति है।
132
previous post