प्रयागराज: बैंकों में मर्जर और निजी करण के बीच भर्ती भी ठप हो गई है। अब राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली संयुक्त पात्रता परीक्षा ( सीईटी ) के बाद ही बैंकों में नियुक्तियां प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। पहली संयुक्त परीक्षा सितंबर में प्रस्तावित है।
बैंकों में पदों की संख्या लगातार कम होती जा रही है इस वर्ष भी अभी तक कोई भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। कई बैंकों का मर्जर हो चुका है। 2 बैंकों के निजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है ऐसे में पदों की संख्या में कमी की बात कही जा रही है। इसकी वजह से भर्ती प्रक्रिया भी ठप है। सरकार की ओर से रेलवे, बैंक और कर्मचारी चयन आयोग की की भर्तियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर भर्ती प्रक्रिया कराने की घोषणा की गई है। विशेषज्ञ राजीव पांडे का कहना है कि सीईटी के साथ ही बैंकों में भर्ती शुरू होगी।
एसबीआई में भर्ती का भी इंतजार-
बैंकों की भर्ती परीक्षा की तैयारी में जुटी प्रतियोगियों को एसबीआई की भर्ती का भी इंतजार है। बैंकों में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की प्रक्रिया शुरू है। इसके मद्देनजर रिक्त पदों के सापेक्ष बड़े स्तर पर भर्ती की उम्मीद की जा रही है हालांकि अभी तक इसकी प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।