प्रयागराज: लंबी कवायद के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में छपी आरक्षण की खामियां दूर कर ली गई है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने बुधवार को उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को 2002 पदों की भर्ती का अभिवाचन भेज दिया है। इसमें 14 पद कम हो गए हैं। आयु को पहले 2016 पदों का अधिकार भेजा गया था।
अब जो अभिवाचन मिला है उसी के आधार पर आयोग अशासकीय सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती कराएगा। यह भर्ती विज्ञापन संख्या 50 के तहत होगी। इसमें पहले वर्ष 2016 में विज्ञापन संख्या 47 के तहत 1150 असिस्टेंट प्रोफेसर पद की भर्ती निकली थी। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ अमित भारद्वाज ने बताया कि कुछ कालेजों में एकल पद हैं जिसको वजह से पहले जारी किए गए अभिवाचन में 14 पद कम हो गए हैं। आयोग की सचिव डॉ वंदना त्रिपाठी ने बताया है कि निदेशालय वाले से अधिवेशन मिल चुका है। आयोग जल्द विज्ञापन निकालकर भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा।