प्रयागराज: उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग 4 साल बाद असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती की तैयारी कर रहा है। इसका विज्ञापन भी जल्दी निकलने की उम्मीद है लेकिन उसमें पदों की संख्या घटने से प्रतियोगी निराश है। शासन ने जितने पदों की भर्ती निकालने का निर्देश दिया है उससे कम पदों में भर्ती करने का अधियाचन जारी हुआ है। पदों की संख्या कम होने से व्यक्तियों को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। इसी वजह से वे अब प्रतियोगी पद बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में अलग-अलग विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के करीब 4500 पद खाली है। शासन ने इस में से 3900 पदों पर भर्ती कराने का निर्देश दिया है, लेकिन उच्च शिक्षा निदेशालय इसके अनुरूप अधियाचन तैयार नहीं कर सका। निदेशालय ने पहले ही 2016 पदों की भर्ती का अधियाचन जारी किया था। बाद में इसे घटाकर 2002 कर दिया गया। हिंदी पदों पर उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग विज्ञापन संख्या 50 के जरिए भर्ती कराएगा। प्रतियोगी मनीष मिश्र का कहना है कि पर कम होने से अभ्यर्थियों को सफलता का अवसर कब मिलेगा। शासन जितनी पदों की स्वीकृति दी है विभाग को उसी के अनुरूप भर्ती निकालनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नया अधियाचन यदि जल्द जारी ना हुआ तो प्रतियोगी छात्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।