प्रयागराज: प्रदेश में शिक्षक बनने के लिए लालायित युवकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अशासकीय सहायता प्राप्त कालेजों में 19405 पदों पर शिक्षक भर्तियां इसी सप्ताह शुरू हो रही है।
यह भर्तिया तीनों तरह की एडेड कॉलेजों मे होनी है। केवल पद नाम और अर्हता आदि में ही भिन्नता है। दो भर्तियों की तारीखों का ऐलान हो चुका है। और तीसरी भर्ती का संशोधित विज्ञापन आने का वादा खूद बोर्ड अध्यक्ष प्रतियोगियों से कर चुके हैं। तीनों की भर्तियां की राह लंबे समय से देखी जा रही है।
2003 पद है महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में
15508 पदों पर टीजीटी पीजीटी में भर्ती होगी।
1894 पद पर जूनियर हाई स्कूल में प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक भर्ती की जाएगी।