प्रयागराज: पंचायतों के आरक्षण की प्रक्रिया तेज करने के साथ आवंटन और प्रकाशन की तारीख में भी तय कर दी गई है। इसके अनुसार जिला स्तर पर ग्राम ब्लाक और जिला पंचायतों की आरक्षण आवंटन की प्रक्रिया शनिवार को शुरू होगी। 25 फरवरी तक इसकी सूची सीडीओ को उपलब्ध करानी है। इसके बाद सीडीओ की अगुवाई में 1 मार्च तक आरक्षण निर्धारण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके लिए जिला और ब्लॉक स्तर के अफसरों का 2 दिन प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुक्रवार को पूरा हो गया।
शासन स्तर पर पंचायतों के अलग-अलग स्तर पर आरक्षण का आवंटन हो चुका है। उसी के आधार पर अब आरक्षण निर्धारण की प्रक्रिया शुरू होने जा रही। 2 मार्च को प्रस्तावित सूची का प्रकाशन किया जाएगा। आपत्तियों के निस्तारण के बाद 13 एवं 14 मार्च को अंतिम सूची प्रकाशन की जाएगी।
जिला स्तर पर पंचायतों के आरक्षण का आवंटन- 20 फरवरी से 1 मार्च
आरक्षण की प्रस्तावित सूची का प्रकाशन- 2 से 3 मार्च
आपत्ति ली जाएगी- 4 से 8 मार्च
डीपीआरओ ऑफिस से अखियां लाई जाएंगे- 9 मार्च
आपत्तियों का निस्तारण- 10 से 12 मार्च
आरक्षण सूची का अंतिम प्रकाशन- 13 से 14 मार्च
सूची उपलब्ध कराई जाएगी- 15 मार्च