लखनऊ: कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा ने प्रदेश सरकार के बजट पर नाराजगी जताई है मोर्चा के अध्यक्ष डीपी मिश्र ने बयान जारी कर आंदोलन की चेतावनी दी है
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार डीए के भुगतान के लिए बजट में प्रावधान तो किया है। लेकिन एरियर डीए के भुगतान बकाया का भुगतान पुरानी पेंशन बहाली वेतन समिति की संस्तुतियों को लागू करने ,अन्य भर्ती की बहाली कैशलेस इलाज आउटसोर्सिंग संविदा के कर्मचारियों को नियमित करने की नीति को लागू करने जैसे तमाम मुद्दों पर कोई घोषणा नहीं की है। इससे कर्मचारियों में निराशा है सहायता प्राप्त तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण तथा सरकारी स्कूल खुलने वाले मेडिकल कॉलेजों को पीपीपी मॉडल पर बनाने की वजह सरकारी व्यवस्था पर चलाने का कोई निर्णय नहीं लिया गया। इससे कर्मचारी नाराजगी व्याप्त हाय नेताओं ने कहा है कि ऐसे में मोर्चा को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा