जौनपुर: गैर जिलों में तबादला होकर आए शिक्षकों को विद्यालय आवंटन के लिए काउंसलिंग शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रही। धीमी काउंसलिंग में देर शाम तक अभ्यर्थी उलझे रहे।
रात 8:00 बजे तक 169 शिक्षकों को ही विद्यालय आवंटन हो पाया था। करीब 50 से अधिक शिक्षक इंतजार में थे। अंतर्जनपदीय तबादला के तहत जिले में 712 शिक्षक आए। इसमें पहले दिन महिला और दिव्यांग शिक्षकों की काउंसलिंग थी। शुक्रवार की देर रात तक चली काउंसलिंग के बाद भी कई महिलाओं को विद्यालय आवंटन नहीं हो पाया। शनिवार को उन्हें फिर से बुलाया गया।291 अन्य शिक्षकों को भी प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक वर्ग में आवंटन होना था।