प्रयागराज: बेसिक शिक्षा परिषद के 21695 शिक्षकों की तैनाती में अब घालमेल नहीं चलेगा । अंतर जिला तबादला आवेदन में शिक्षकों ने गलत सूचनाएं दर्ज कर दी और बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने उन्हें सत्यापित भी कर दिया। ऐसे बीएसए से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। वही अब भी बीएसए को ही यह सत्यापित करना होगा कि शिक्षक पाली ग्रामीण या फिर शहरी क्षेत्र में तैनात था।
शिकायत और विसंगतियों के कारण शासन ने निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्र में तैनात शिक्षकों ने आवेदन पत्र में नगर क्षेत्र में कार्य दिखाया है, जिससे तबादला नगर क्षेत्र में हो गया है। ऐसे शिक्षकों का आवेदन बीएसए को सत्यापित नहीं करना था। अब बीएसए को 2 दिन मिल कर देना होगा संबंधित शिक्षक कहां तैनात था। इसके बाद तैनात किया जाएगा। स्पष्टीकरण की सूचना एनआईसी को भी भेजी जाएगी। इसी तरह से जिन शिक्षकों के आवेदन पत्र में पदनाम, विद्यालय का नाम गलत दर्ज है, इस संबंध में भी बीएसए को 2 दिन से सत्यापन करना होगा और इसका प्रमाण पत्र भी लेना होगा। उसे एनआईसी की वेबसाइट पर दुरुस्त कराया जाए।