रायबरेली: उप मुख्यमंत्री व जिले के प्रभारी डॉ दिनेश शर्मा ने शनिवार को स्पष्ट कर दिया कि यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले पंचायत चुनाव हो जाएंगे। इस बार बोर्ड परीक्षा 24 अप्रैल से होगी। शहर के एक होटल में पत्रकारों से बातचीत में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय बजट प्रदेश के साथ ही दूसरे देश के विकास के पहिए को तेजी से आगे बढ़ाने के लक्ष्य को रखकर बनाया गया है। बताया कि प्रदेश के 6 एकलव्य स्कूल खुलने के साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में एक-एक इंटीग्रेटर लैब भी स्थापित होगी। कहा कि इस बार भी यूपी बोर्ड परीक्षा नकल विहीन कराने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। बोर्ड परीक्षा 12 मई को पूरी हो जाएगी।
159