लखनऊ: मुक्त टेबलेट पाने के लिए युवाओं की परीक्षा पास करनी होगी। सरकार 1000000 युवाओं को टेबलेट देगी टेबलेट मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए चलाई जा रही निशुल्क कोचिंग में दाखिला पाने वाले विद्यार्थियों को ही मिलेगा। कोचिंग में दाखिले प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। टेबलेट पाने के लिए यह एक तरह की स्क्रीनिंग परीक्षा होगी।फिर इस कोचिंग में पढ़ रहे युवाओं में सिर्फ टेबलेट के लिए पात्र में धारियों का चयन सरकार द्वारा निर्धारित नियम और शर्तों के आधार पर होगा पहले चयनित ओं की कक्षाएं बसंत पंचमी से शुरू की जा चुकी है।
अभी 500000 युवा इस कोचिंग मैं ऑनलाइन में फिजिकल कक्षा में पढ़ रहे हैं। युवाओं के उत्साह को देखते हुए खींचकर कक्षाएं में दाखिले के लिए 28 फरवरी तक पंजीकरण की सुविधा फिर से दी गई है और पांचवा छम आज की प्रवेश परीक्षा होगी प्रदेश सरकार इस कोचिंग के माध्यम से युवाओं की प्रतिभा को तराश कर उन प्रतियोगी परीक्षा में सफलता दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। विशेषज्ञों की गाइडेंस के साथ टेबलेट देखकर वह उन घर बैठे ही एक क्लिक पर दुनिया जहांन की जानकारी बेहतर ढंग से पाने का मौका देगी। अभुदय योजना की क्रियाओं समिति के सदस्य व लखनऊ के मंडलायुक्त रंजन कुमार ने बताया कि कोचिंग में विद्यार्थी ऑनलाइन के साथ फिजिकल कक्षाएं भी पढ़ रहे हैं। अब फिर से खींचकर कक्षाओं में दाखिले के लिए छात्र-छात्राओं का पंजीकरण कर सकेंगे 28 फरवरी को रात 8:00 बजे तक वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कराया जा सकेगा। ऐसे व्यक्ति जो ऑनलाइन कक्षाओं के लिए पहले से पंजीकृत है वह भी भेज कल क्लासेस में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा दे सकेंगे। कोचिंग में पड़ गए विद्यार्थियों में से टेबलेट पाने की खातिर वे धारियों को चयनित करने के लिए जल्द नियम और शर्तें घोषित होंगी।