लखनऊ: योगी सरकार सोमवार को पांचवा बजट पेश करेंगी। सरकार के पास 2022 विधानसभा चुनाव से पहले किसानों, युवाओं, महिलाओं व श्रमिकों के साथ सभी क्षेत्रों को साधने का आखिरी मौका होगा। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना सुबह 11:00 बजे विधानसभा में वित्त वर्ष 2021- 22 का बजट पेश करेंगे। खन्ना ने रविवार शाम अपने आवास पर अपर मुख्य सचिव वित्त राधा चौहान के साथ बजट प्रस्तावों को अंतिम रूप दिया। यह बजट 5.5 लाख करोड़ से अधिक का होने का अनुमान है।
महंगाई भत्ता हो सकता है बहाल – कर्मचारियों, पेंशनरों का रुका हुआ महंगाई भत्ता भी बहाल हो सकता है। वित्त मंत्री ने बताया बजट पेपर लेंस होगा। यह उत्तर प्रदेश सरकार का बजट ऐप पर उपलब्ध होगा।
युवाओं को लैपटॉप किसानों को ऋण, मुक्त टीके का इलाज संभव, एक करोड़ श्रमिकों को बीमा, एक्सप्रेस वे में रफ्तार, वाराणसी तो गोरखपुर को लाइट मेट्रो त मेरठ को सपोर्ट यूनिवर्सिटी की सौगात मिल सकती है। अयोध्या के पर्यटन विकास को लेकर उम्मीदें हैं।