जयपुर. रीट भर्ती परीक्षा- 2020 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. राजस्थान हाईकोर्ट ने रीट परीक्षा के लेवल फर्स्ट में बीएड धारकों को शामिल करने के निर्देश दिये हैं. वहीं कोर्ट ने आवेदन की तिथि बढ़ाने के भी निर्देश दिये हैं.
रीट भर्ती परीक्षा- 2020 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. राजस्थान हाईकोर्ट ने रीट परीक्षा के लेवल फर्स्ट में बीएड धारकों को शामिल करने के निर्देश दिये हैं. वहीं कोर्ट ने आवेदन की तिथि बढ़ाने के भी निर्देश दिये हैं. कोर्ट ने आवेदन की तिथि 19 फरवरी तक बढ़ाने के आदेश दिये हैं.
हाईकोर्ट सीजे इंद्रजीत माहन्ती की खंडपीठ ने ये निर्देश सुनीता व अन्य की याचिका पर दिये हैं. फर्स्ट और सैकेंड दो लेवल के लिये होने वाली रीट परीक्षा के फर्स्ट लेवल से सरकार ने बीएड धारकों को बाहर कर दिया था. इस पर याचिकाकर्ताओं ने हाईकोर्ट की शरण ली थी.