लखनऊ: प्रदेश में साढ़े पांच लाख शिक्षा से वंचित ( आउट ऑफ स्कूल ) बच्चों को स्कूलों से जोड़ा जाएगा । बेसिक शिक्षा में 10 फरवरी से खुल रहे कक्षा 6 से 8:00 तक और 1 मार्च से खुलने वाली कक्षा 1 से 5 तक के स्कूलों में आउट ऑफ स्कूल बच्चों जोड़ने के लिए गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत खंड शिक्षा अधिकारियों,प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों की ओर से घर-घर अभिभावकों से संपर्क कर आउट ऑफ स्कूल बच्चों की स्कूल में उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। उन्हें अगले 15 दिन में स्कूलों में सहज वातावरण दिया जाएगा और दूसरे बच्चों के साथ घूमने मिलने के लिए प्रेरित किया जाएगा। नई स्कूल यूनिफार्म की 2 सेट, पाठ पुस्तक, जूते मोजे, स्वेटर और स्कूल बैग भी दिया जाएगा। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने प्रत्येक स्कूल में आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए एक नोडल अध्यापक नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। ऐसे बच्चों मैं सीखने की क्षमता विकसित करने के लिए स्पेशल एजुकेटर याद किए जाएंगे। बच्चे की अनपस्थित रहने पर अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।
88