प्रयागराज: अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के बाद जिले को मिली 610 शिक्षकों का विद्यालय आवंटन का इंतजार बढ़ता जा रहा है। बुधवार तय कार्यक्रम पर विभाग की ओर से सर्वर पर विद्यालयों की सूची अपलोड नहीं होने से विद्यालय आवंटन का काम नहीं शुरू हो सका। दूसरे जिले में संगम नगरी में आए शिक्षक, शिक्षिकाएं तैयारी के साथ डाइट पहुंची। विद्यालय की सूची अपलोड नहीं होने पर बीएसए की ओर से नया कार्यक्रम जारी किया गया है। अब आवंटन का काम बृहस्पति वार को अवकाश के दिन किया जाएगा।
विद्यालय आवंटन का नया कार्यक्रम
11 फरवरी को 9:00 से 10:00 के बीच महिला दिव्यांग क्यों पुरुष दिव्यांग सहायक अध्यापक विकल्प भरेंगे। 11 फरवरी को ही 10:00 से 2:00 के बीच में महिला सहायक अध्यापिका ने प्राथमिक विद्यालय भारांक 19 तक, 2:00 से 5:00 के बीच महिला सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय हालांकि 18 से10 तक आवंटन की विकल्प भरेंगी। 12 फरवरी को 9:00 से 2:00 के बीच महिला सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय भाराक 9 से 7 तक , 2:00 से 4:30 के बीच सभी पुरुष अध्यापक प्राथमिक विद्यालय और 4:30 से 5:00 के बीच विकल्प भरेंगे।