आगरा /प्रयागराज: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रश्न पत्र व्हाट्सएप पर लीक करने के मामले मास्टरमाइंड विकास यादव को बुधवार को एसटीएफ और आगरा पुलिस ने प्रतापगढ़ से हिरासत में ले लिया। उसे आगरा लाया जा रहा है। आरोपी से प्राथमिक पूछताछ में कई और नाम सामने आए हैं। पुलिस और एसटीएफ की कई जिलों में दबिश दी जा रही है दो आरोपियों को गिरफ्तार के लिए पुलिस ने एटा में दबिश दी है।
सीटेट की परीक्षा रविवार को अलग-अलग केंद्रों पर आयोजित हुई थी सुबह 9:30 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा का प्रश्नपत्र व्हाट्सएप पर गैंग ने 2 घंटे पहले भेज दिया था। कई ग्रुपों पर यह शेयर भी किया गया था। मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मंगलवार को कोचिंग सेंटर एपैक्स क्लासेज के संचालक विकास शर्मा, शिक्षक प्रभात शर्मा छात्र कुलदीप फौजदार,थान सिंह और मोहित यादव को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के मुताबिक पूछताछ मेपता चला है कि मोहित यादव की मोबाइल पर प्रयागराज से विकास यादव के प्रश्नपत्र रविवार को सुबह 7:26 बजे ही व्हाट्सएप पर भेजा था। उसने इसे साथी कुलदीप को भेज दिया था। कुलदीप ने एपेक्स क्लासेस के शिक्षक प्रभात शर्मा को भेजा था। इसके बाद कोचिंग संचालक ने व्हाट्सएप के कई ग्रुप में भेज दिया था। इस मामले में एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है। विकास की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बुधवार को प्रयागराज आई थी। यहां से उसकी लोकेशन प्रतापगढ़ पहुंची और दबिश देकर विकास को उठा लिया। वहां से उसे आगरा ले जाया गया है।