लखनऊ: 69000 शिक्षक भर्ती मामले में बुधवार शाम बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी का डाली बाग स्थित आवास घेरने पहुंची अभ्यर्थी को पुलिस ने खदेड़ दिया। पुलिस ने उन्हें परिसर से बाहर कर मेन गेट बंद कर दिया। इस पर अभ्यर्थियों ने रोड किनारे ही प्रदर्शन शुरू कर नियुक्ति पत्र देने की मांग की। बाद में पुलिस ने बृहस्पतिवार को मंत्री से वार्ता कराने का आश्वासन देकर प्रदर्शन खत्म कराया।
अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन में हुई मामूली त्रुटियों में सुधार का अवसर देकर नियुक्ति पत्र देने की मांग कर रहे हैं। इससे पूर्व भी अभ्यर्थियों ने दिसंबर से जनवरी तक 37 दिन प्रदर्शन किया था। जिसके बाद उन्हें जल्द नियुक्ति पत्र देने का आश्वासन दिया गया था। महिला अभ्यर्थियों ने बताया कि आश्वासन के बाद भी अभी तक नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए गए हैं। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भी उनका भविष्य अंधकार में है। सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है। और बेटियों को भर्ती से वंचित रखा गया है।