बेसिक शिक्षा विभाग की 72000 सहायक अध्यापक भर्ती में आरक्षण की विसंगत के खिलाफ दिव्यांगों का धरना सोमवार को 50 वें दिन भी जारी रहा। दिव्यांग व्यक्ति का कहना है कि अपनी मांग को लेकर या प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी, महानिदेशक स्कूल शिक्षक विजय किरण आनंद,सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल सहित दूसरी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के पास गए परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। इन अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं होती है धरना जारी रहेगा। उनका कहना है कि हमारे साथी पिछले 25 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। धरने पर लगाता धनराज यादव प्रदीप शुक्ला राघवेंद्र शरद कौशल आदि शामिल हैं।
106