नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को ही बस सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों को एक अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू करने के लिए कहा है। बोर्ड ने नवमी और ग्यारहवीं के छात्रों की वार्षिक परीक्षा के आयोजन के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य को नए सत्र की शुरुआत और परीक्षा को लेकर पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि स्कूल में शिक्षकों को हर छात्र पर व्यक्तिगत तौर पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। संयम ने स्कूलों के प्रधानाचार्य से कहा कि सभी स्कूलों को कोरोना के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए समय पर वार्षिक परीक्षाएं करानी है।