प्रयागराज: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 की उत्तर कुंजी आखिरकार जारी हो गई है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर यह 21 फरवरी की शाम 5:00 बजे तक रहेगी। व्यक्ति यदि परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के जवाब से सहमत नहीं है तो वे इसी समय सीमा में प्रत्यावेदन दे सकते हैं। सीबीएसई में सीटेट 2021 की परीक्षा 31 जनवरी को देश भर में कराई थी। ओएमआर आधारित परीक्षा की उत्तर कुंजी पहली इंतिहान के चंद दिन भी जारी होती रही लेकिन इस बार 19 दिन लग गए। सीबीएसई की ओर से यह कहा गया कि अभ्यर्थी यदि प्रश्नों के जवाब से सहमत नहीं है तो वह चुनौती दे सकते हैं। इनके लिए उन्हें प्रति प्रश्न ₹1000 का भुगतान करना होगा। यदि अभ्यर्थी की आपत्ति सही मिली है तो उन्हें भुगतान की गई धनराशि वापस कर दी जाएगी। पुरुषों को चुनौती देने के लिए थैंक यू 21 फरवरी की शाम 5:00 बजे तक का समय दिया गया है। स्किन बात परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा।
157