प्रयागराज: सम्मिलित राज्य अवर/प्रवर अधीनस्थ सेवा ( पीसीएस ) परीक्षा 2021 और सहायक वन संरक्षक (एसीएफ /क्षेत्रीय वन अधिकारी ( आरएफओ ) परीक्षा 2021 के लिए शनिवार से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पीसीएस के 400 पदों पर भर्ती होनी है, लेकिन इसमें एसडीएम का कोई पद शामिल नहीं है। आयोग के अफसरों की उम्मीद है कि एसडीएम समेत कई अन्य नए पदों का अधियाचन भी आयोग को जल्द मिल सकता है। ऐसे पदो को पीसीएस 2021 में शामिल कर लिया जाएगा।
पीसीएस 2021 और एसीएफ/ आरएफओ 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि 5 मार्च और ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि 2 मार्च निर्धारित की गई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को अब तक एसीएफ के एक , आरएफ ओ के 15 और पीसीएस के तकरीबन 400 पदों का अधियाचन मिल चुका है। हालांकि इसमें एसडीएम का कोई पद शामिल नहीं है। यूपीएससी के मीडिया प्रभारी पुष्कर श्रीवास्तव के अनुसार आयोग को राजकीय इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य के सर्वाधिक 292 पदो अभिवाचन मिला है। इसके अलावा डिप्टी एसपी के 16 पदों, खंड विकास अधिकारी की 30, एआरटीओ के चार, औद्योगिक विकास मैं वित्त एवं लेखा अधिकारी के 6 पदों समेत कई पदों का अधियाचन मिला है।