प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक सामाजिक विज्ञान 2016 के 1099 पदों के लिए साक्षात्कार का कार्यक्रम जारी कर दिया है। साक्षात्कार की तिथि 16 मार्च से 13 अप्रैल के बीच तय की गई है। सचिव नवल किशोर की ओर से जारी कार्यक्रम में कहा गया है कि साक्षात्कार के कार्यक्रम के अनुसार तिथि वार, विषय 12 भर्ती की सूची चयन बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी। अभ्यर्थी अपने साक्षात्कार की तिथि वेबसाइट पर देख सकते हैं।
चयन बोर्ड की ओर से लिखित परीक्षा का परिणाम 25 अक्टूबर 2019 को घोषित किया गया लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किए जाने के बाद बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने परीक्षा परिणाम को लेकर दर्ज कराई। परीक्षार्थियों का कहना था कि परीक्षा में इतिहास भूगोल नागरिक शास्त्र अर्थशास्त्र विषय के चार खंडों में से 2 खंड जवाब देना था। बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने 2 खंड का जवाब देने के बाद तीसरे खंड के कुछ सवालों का हल कर दिए। इन अभ्यर्थियों को प्रणाम रूप दिया गया था।
परीक्षार्थियों की ओर से परीक्षा में ओएमआर शीट के मूल्यांकन को लेकर प्रकरण हाईकर्ट में विचाराधीन है। इस याचिका की अगली सुनवाई 4 मार्च 2021 को है। यह मुकदमा मनोज कुमार एवं दूसरे 99 अभ्यर्थियों की ओर से किया गया है। इस मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने 14 फरवरी 2020 को गलती करने वाले अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित करने का आदेश दिया था।