अंतर जनपदीय स्थानांतरण हेतु रिलीविंग का प्रोसेस ,स्टेप by स्टेप
स्टेप by स्टेप
1. सबसे स्थानांतरण की वेबसाइट से अपना स्थानांतरण आदेश डाऊनलोड करें ।
1. फिर इस स्थानांतरण आदेश के आधार पर वेतन निर्गत करने वाली बैंक से नो ड्यूज प्राप्त कर ले ।
2. स्थानातरण आदेश व बैंक से प्राप्त नो ड्यूज को अपने विद्यालय के हेड को दिखाकर उनसे अदेय प्रमाण पत्र व कार्यमुक्ति प्रमाण पत्र के भरे हुए प्रारूपों पर विद्यालय की मोहर सहित हस्ताक्षर करवा ले व विद्यालय के पत्र व्यवहार में स्थानांतरण आदेश की एक फोटो कॉपी लगाकर स्वयं की विद्यालय से कार्यभार मुक्ति की कार्यवाही अंकित करवा लें ।
3. इसके बाद कार्यमुक्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने कार्यमुक्ति प्रमाण पत्र के भरे हुए प्रारूप के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी को एक एप्लिकेशन लिखे जिस पर अपना एक फोटो भी चिपका दे ।खण्ड शिक्षा अधिकारी उस फ़ोटो को प्रमाणित करते हुए आपको अपनी मोहर व हस्ताक्षर के साथ अदेय प्रमाण पत्र व कार्यमुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर देंगे ।
4 . अब आप तहसील जाकर 10 या 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर स्थानांतरित जनपद में वरिष्ठता का दावा ना प्रस्तुत करने का नोटरी युक्त शपथपत्र बनवा ले ।
5 . अब तीन या चार फ़ाइल बना ले प्रत्येक फ़ाइल के ऊपरी भाग पर नीचे फ़ोटो में दिया हुआ प्रारूप चिपका कर अपने समस्त दस्तावेज इसी क्रम में लगा ले ।
इनमें से मूल फ़ाइल आपको BSA ऑफिस से BSA सर द्वारा कार्यमुक्ति आदेश प्रदान करके दे दी जायेगी जिसे आपको स्थानांतरित जिले में अपने साथ ले जाना है ।
नोट :- सर्विस बुक व अंतिम वेतन प्रमाण पत्र विभाग द्वारा आपके नवीन जनपद में कार्यभार ग्रहण करने के 10 से 15 दिन बाद भेज दी जाती है ।