प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा संघ ठाकुराई गुट की ओर से चलाए गए अभियान के बाद जिले के कुल 181 में से एक व्यक्ति सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों की एनपीएस का पैसा शिक्षकों, कर्मचारियों के खाते में लिया गया है। जिले में सबसे अधिक 1130 शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का अप्रैल 2005 से अप्रैल 2016 तक का लगभग 11 वर्ष की एक मुक्ति नियोक्ता अंशदानतथा उस पर जी पीएफ का पैसा शनिवार को खाते में भेज दिया गया है। अध्यापकों के खाते में लगभग 400000 से ₹700000 तक की धनराशि खर्च की गई है। उधर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के लेखा संवर्ग कि कर्मचारियों ने अवकाश के दिनों में भी परिश्रम करके इस कार्य को पूरा किया। शिक्षक संघ ठाकुराई गुटके प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी ने नेतृत्व में जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने वित्त एवं लेखाधिकारी पायल सिंह, लेखाकार राम खेलावन प्रजापति, बंसीलाल, लेखा संवर्ग के सभी कर्मचारी को सम्मानित किया।
210
previous post