प्रदेश में कक्षा छह से आठवीं तक के परिषदीय स्कूलों में पठन-पाठन जल्द शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन कक्षाओं का संचालन जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री आवास पर मंगलवार को आयोजित कोरोना संक्रमण नियंत्रण की समीक्षा बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार स्थिति का आकलन करने के बाद कक्षाओं का संचालन शुरू करने के निर्देश दिए हैं। कोरोना के कारण 15 मार्च 2020 से परिषदीय स्कूलों में कक्षाओं का संचालन नहीं हो रहा है। हालांकि कक्षा 9 से 12वीं तक का संचालन नवंबर 2020 से शुरू हो चुका है।
180