लखनऊ: परिषदीय स्कूलों के बच्चे रुपए और सिक्कों से स्थानी मान और जोड़ घटाव की युक्तियां सीखेंगे। ब्लॉक्स के जरिए बच्चों के साइज की समझ और रस्सी से मापन की अवधारणा विकसित की जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग में परिषदीय स्कूलों के बच्चों को गणित में दक्ष बनाने के लिए विद्यालयों में गणित किट वितरित कर उनके उपयोग के निर्देश जारी किए हैं।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बताया कि ठोस आकृतियों से बच्चों में त्रिआयामी आकृतियों की समझ विकसित की जाएगी। स्टांप पैड और स्टांपिंग कंटेनर से बच्चों में त्रिआयामी से द्विआयामी आकृति में परिवर्तन, आयतन का अनुमान और पैटर्न गणित बनाना सिखाया जाएगा। गणित किट में बॉक्स, खेलकूद मुद्रा पासे और संख्या कार्ड होंगे। इनके जरिए गिनना, संख्या पहचान,अधिक व कम करना और जोड़ घटाव के चिन्हों की पहचान की जाएगी।