पीसीएस 2021 जारी किए गए विज्ञान में जीआईसी प्रधानाचार्य की भर्ती के लिए हाईस्कूल और इंटर कॉलेज में या उससे ऊपर 3 वर्ष का शिक्षण अनुभव मांगा गया है। अब बेसिक शिक्षकों ने आयोग से मांग की है कि उन्हें भी भर्ती के लिए अर्ह माना जाए। उनका तर्क है कि बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में भी तमाम नेट जेआरएफ, पीएचडी, एमएससी, एमपी की योग्यता धारी पढ़ा रहे हो। ऐसे में उन्हें भी 3 या इससे अधिक वर्षों का अनुभव होने की स्थिति में भर्ती के लिए अर्ह माना जाए।
102