प्रयागराज: मुख्य विकास अधिकारी ने शुक्रवार को बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े मिड डे मील, बालिका शिक्षा, समेकित शिक्षा, सामुदायिक शिक्षा सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। मुख्य विकास अधिकारी शिबू गिरी ने विद्यालयों में शासन की ओर से निर्धारित मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण मिड डे मील बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने स्वीकृत निर्माण कार्यों को निर्धारित के अनुसार पूरा करने का निर्देश दिया। शिक्षकों की उपस्थिति जांचने के लिए टास्क बनाकर जांच के निर्देश दिए हैं।
141
previous post