प्रयागराज: प्रदेश के 3049 अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों में शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन चल रहे हैं। 4 दिन में शनिवार शाम 6:00 बजे तक करीब 42000 से अधिक ने पंजीकरण कराया है और 13000 से अधिक अभ्यर्थियों में अंतिम रूप से आवेदन किया है। प्रधानाध्यापक के 390 व सहायक अध्यापक की 1504 सहित 1894 पदों की लिखित परीक्षा 18 अप्रैल को ही साथ कराई जाएगी। सहायक अध्यापक के लिए एक और प्रधानाध्यापक के लिए दो प्रश्न पत्र होंगे। अभ्यर्थी 17 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन कर रहे हैं अभ्यर्थी वेबसाइट पर विषयों का विकल्प न मिलने से परेशान है। ज्ञात हो कि शासनादेश में कहा गया है कि अभ्यर्थी को भाषा ( हिंदी, संस्कृत में अंग्रेजी में से एक ), सामाजिक अध्ययन, गणित व विज्ञान विषय में एक का चयन करना होगा। लेकिन, वेबसाइट पर विषयों का विकल्प ही नहीं है। इसकी शिकायत परीक्षा संस्था से की गई। सचिव अनिल चतुर्वेदी का कहना है कि ओएमआर पर अभ्यर्थी को विकल्प देना होगा और उसी के आधार पर परिणाम जारी होगा। अभी सिर्फ वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जो स्नातक उत्तीर्ण हैं। वही, विषय वार पदों का विवरण नियुक्ति के समय शिक्षा निदेशालय जारी करेगा, क्योंकि चयन के लिए अंतिम रूप से मेरिट बनेगी। लिखित परीक्षा एक तरह से अर्हता इम्तिहान ही है।