अलीगढ़: बेसिक शिक्षा विभाग में स्थानांतरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के बाद विभाग ने म्यूच्यूअल ट्रांसफर की सूची जारी कर दी थी। जिसके तहत अलीगढ़ में 125 शिक्षकों के स्थानांतरण मिला है। इन सभी को रिलीव कर दिया गया। लेकिन अगर इन्हीं गैर जनपद में जॉइनिंग नहीं मिली तो इन्हें वापस अलीगढ़ लौटना होगा।
हमने सभी शिक्षकों को रिलीव कर दिया है। अगर अन्य जनपदों में किसी तरह की परेशानी आती है या म्यूच्यूअल शिक्षक रिलीव नहीं होता है तो शिक्षकों को वापस अपने मूल जनपद में आना होगा। -डॉक्टर लक्ष्मीकांत पांडेय, ( बेसिक शिक्षा अधिकारी )
म्यूच्यूअल ट्रांसफर नीति के तहत जब शिक्षकों का ट्रांसफर होता है तो 2 शिक्षकों को आपस में इधर से उधर किया जाता है। जिससे जिले में शिक्षकों की कमी नहीं होती है। दोनों शिक्षक एक दूसरे के स्थान पर स्थानांतरित होते हैं। इसी के तहत जिले में 125 शिक्षक स्थानांतरित हुई है। जिन्हें रिलीव किया जा चुका है । लेकिन विभाग को कई ऐसी शिकायतें मिली है कि अलीगढ़ से जो शिक्षक रिलीव हो गए हैं। उन्हें गैर जनपद में नियुक्ति मिलने में समस्या आ रही है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि वहां शिक्षकों को रिलीव नहीं किया गया है या फिर स्थानांतरण पाने के बाद शिक्षक अब ट्रांसफर लेना नहीं चाह रहे हैं। ऐसी स्थिति में अगर शिक्षकों को नियुक्ति नहीं मिली तो वह अपने मूल जनपद में लौट कर वापस आ जाएंगे।