माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में इस बार कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों की परीक्षाएं नहीं होंगी, जबकि 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं शैक्षिक कैलेंडर 2020-21 के अनुसार कराई जाएंगी।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि परिषद के राजकीय, सहायता प्राप्त और वित्तविहीन स्कूलों में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों की वार्षिक परीक्षाएं नहीं होंगी। उन्होंने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग की गाइडलाइन के अनुसार 6 से 8 तक के विद्यार्थियों का असेसमेंट किया जाएगा। कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षा फरवरी-मार्च में प्रस्तावित हैं। कुछ जिलों में परीक्षाएं चल रही हैं तो कुछ में आयोजित की जाएंगी।