वाराणसी: मानव संपदा पोर्टल पर शैक्षणिक दस्तावेज को अपलोड करने में जिले की एक हजार से ज्यादा शिक्षक रूचि नहीं ले रहे हैं। बार बार चेतावनी के बाद भी शिक्षक अपना रवैया बदलने के लिए तैयार नहीं है। बेसिक शिक्षा विभाग नहीं है 15 मार्च तक का समय दिया है।
इसके बाद संबंधित ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारियों का वेतन रोकने की कार्रवाई बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से की जाएगी। मानव संपदा पोर्टल पर जानकारी देने वालों से सर्वाधिक प्राइमरी विद्यालय के प्रधानाध्यापक है। परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों का अनुच्छेद के अवकाश आवेदन की स्वीकृति और सेवा पुस्तिका के रखरखाव के लिए मानव संपदा पोर्टल से ऑनलाइन प्रणाली 4 सितंबर 2019 से लागू की गई थी।
तब से अब तक सांस लेने कई बार विभागीय अधिकारियों को शैक्षिक अभिलेखों को पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। इसके बाद भी अभी भी इसकी गति धीमी है।