प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की खंड शिक्षा अधिकारी की परीक्षा में फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी हथियाने की कोशिश का मामला सामने आया है। अनुभाग अधिकारी परीक्षा -6 ने सिविल लाइन थाने में प्रवण नामक एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
16 अगस्त 2020 को खंड शिक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा हुई थी। 1 अक्टूबर को परिणाम घोषित किया गया। फिर सफल अभ्यर्थियों से शैक्षिक अभिलेख जमा कराए गए। प्रणव पुत्र अशोक कुमार गुप्ता निवासी लक्ष्मी निवास अपॉजिट सेंटर ललौनी जनपद फतेहपुर में b.ed प्रमाण पत्र संलग्न किया था। मुख्य परीक्षा का परिणाम 30 जनवरी 2021 को जारी किया गया। मूल अभिलेखों का सत्यापन 8 9 और 10 फरवरी को किया गया। प्रणव का b.ed प्रमाण पत्र संदिग्ध लगा।
इसे जारी करने वाली संस्था से आयोग में जांच कर आख्या देने के लिए कहा। 25 फरवरी को जांच अक्षर मिली। इसमें कहा गया है कि आप माल पत्र जारी नहीं किया गया है। स्पेक्टर सिविल लाइन रविंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जो इस तरह के फर्जीवाड़े में शामिल होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।