वाराणसी: नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं पूर्व निर्धारित समय के अनुसार चलेगी। इस दौरान स्कूल में आने पर सभी छात्रों की पहली थर्मल स्कैनिंग होगी, इसके बाद ही नहीं स्कूल के अंदर दाखिल मिलेगा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने बताया कि शासन की ओर से कोरोना कि बढ़ते मामलों को देखते हुए 4 अप्रैल तक विद्यालयों को बंद रखने का आदेश आया है। इसके चलते शैक्षिक सत्र 2021-22 की शुरुआत ऑनलाइन ही होगी। ताकि बच्चों की पढ़ाई का नुकसान ना हो। वही पूर्वांचल स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ दीपक मधोक का कहना है। की स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाएं बंद रहेंगी लेकिन नौवीं से बारहवीं तक के लिए विद्यालयों को कोविड-19 उसके अनुसार चलाया जाएगा। स्कूल आने वाले बच्चों की थर्मल स्कैनिंग के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। उन्होंने सरकार से शिक्षकों को कोरोना का टीका लगवाए जाने की मांग की है।
150