प्रयागराज: डीयू के निर्देश के बाद भी अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में बरेली के लिए स्थानांतरित इंचार्ज प्रधानाध्यापक पाल पाल से विद्यालय का प्रभार नहीं लेने पर बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय महाराजपुर धनु पुर की सहायक अध्यापक क्या प्रीति सिंह को निलंबित कर दिया। बीएसए संजय कुशवाहा ने वीईओ के निर्देशों की अवहेलना, पदीय दायित्व के प्रति लापरवाही, के आरोप में सहायक अध्यापक को निलंबित किया।
183