प्रयागराज: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 आवेदन जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती के बाद होगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी को भेजे पत्र में शासन के विशेष सचिव आरबी सिंह की ओर से कहा गया है कि अब ऐडेड जूनियर हाई स्कूल में शिक्षक भर्ती के बाद यूपीटीईटी कराई जाएगी। शिक्षक भर्ती के लिए चयन परीक्षा 18 अप्रैल को होगी। परीक्षा के बाद उत्तर कुंजी जारी करने सहित अंतिम परिणाम मई तक घोषित किया जाएगा मई में एडल्ट जूनियर हाई स्कूल के लिए शिक्षक भर्ती पूरी होने के बाद सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से शासन के पास यूपीटीईटी के लिए तीसरी बार प्रस्ताव भेजना होगा। परीक्षा नियामक की ओर से शासन के पास दो बार प्रस्ताव भेजा जा चुका है।
179